भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर्स की कमी को पूरा करने के लिए एक बार फिर अतिथि प्रोफेसर्स की नियुक्ति शुरू कर दी है। पहले चरण की नियुक्ति प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो गई है, जो 5 मार्च तक चलेगी। नियुक्ति प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी होगी।
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के खाली पदों को भरने के लिए अतिथि प्रोफेसर्स की नियुक्ति के लिए विभाग ने 1 मई 2012 से 18 मई 2012 तक पंजीयन और दस्तावेजों का सत्यापन कराया था। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथियों की नियुक्ति के लिए एक मेरिट लिस्ट भी जारी की थी। यह मेरिट लिस्ट भोपाल और होशंगाबाद संभाग को छोड़कर जारी की गई थी।
इसी बीच कुछ अतिथियों ने विभाग की नियुक्ति प्रक्रिया के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी, जिससे अतिथि प्रोफेसर्स की नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब हाईकोर्ट से व्यवस्था बहाली के आदेश के बाद एक बार फिर अतिथि प्रोफेसर्स की नियुक्ति शुरू हो रही है। नियुक्ति प्रक्रिया की इस लेट-लतीफी से पढ़ाई प्रभावित हो गई है। कॉलेजों में 2 हजार से अधिक अतिथि प्रोफेसर्स की नियुक्ति होना है।