भोपाल। पीडब्ल्यूडी के निलंबित प्रभारी ईई दीपक असई की बेनामी चल-अचल संपति उसकी आय से सवा दौ सौ फीसदी ज्यादा है। लोकायुक्त पुलिस ने असई और उनकी पत्नी ज्योति के खिलाफ विशेष अदालत में शुक्रवार को चालान पेश किया।
इसमें लोकायुक्त पुलिस ने वर्ष 2010 में दंपति के कोलार स्थित कंफर्म गार्डन में की गई छापामार कार्रवाई में जब्त सवा दो करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपति का ब्यौरा दिया गया है। चालान डायरी में बताया गया है कि निलंबित ईई असई ने शासकीय सेवा के दौरान प्राप्त मासिक वेतन से करीब 214 फीसदी राशि की संपतियां खरीदी हैं।
हाल ही में लोकायुक्त पुलिस को पीडब्ल्यूडी विभाग से असई के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति की अनुमति प्राप्त हुई थी, जबकि उनकी पत्नी के अशासकीय पद पर होने के चलते अभियोजन स्वीकृति की जरूरत नहीं थी।