मध्यप्रदेश में प्रतिलीटर 6 रुपए का चूना लगा रहे हैं पेट्रोल पंप संचालक

भोपाल। पेट्रोल की कीमतें, उस पर टैक्स और उसके बाद ठगी अब जनआंदोलन का कारण बनती जा रही है। एक लीटर पेट्रोल पर केन्द्र व राज्य सरकार को मोटा टैक्स देने के बाद भी उपभोक्ता को पूरा एक लीटर पेट्रोल नहीं मिलता। पंप संचालक प्रतिलीटर कम से कम 6 रुपए की डंडी मारते हैं और यह कारनामा किया जा रहा है एक इलेक्ट्रॉनिक चिप के माध्यम से।

पंजाब पुलिस द्वारा पकड़े गए एक शातिर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर ने खुलासा किया है कि उसने इस तरह की चिप बनाईं और महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं पंजाब में धड़ल्ले से सप्लाई की हैं। पंजाब में इस चिप के साथ संचालित हो रहे दो दर्जन पेट्रोप पंपों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है।

वैसे तो रिमोट सहित इस चिप की कीमत महज एक हजार रुपये है लेकिन पेट्रोल पंप मालिकों को ये 40 हजार रुपये में बेची जा रही है। साथ ही पेट्रोल पंप मालिकों को इस इलेक्ट्रॉनिक चिप के रखरखाव की कीमत भी वसूली जा रही है।

इस इलेक्ट्रॉनिक चिप के काले कारोबार में पैसा कितना है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाला एक मामूली कर्मचारी महज तीन साल में इस काले कारोबार से 40 लाख के बंगले का मालिक बन गया।

ये इलेक्ट्रॉनिक चिप दो तरह की होती है। एक का इस्तेमाल रिमोट से होता है जबकि दूसरी तरह की चिप बिना रिमोट के कोड नंबर से काम करती है।

इस गोरखधंधे की शुरुआत अंकुर वर्मा नाम के एक शख्स ने की। इन दिनों वो पंजाब पुलिस की हिरासत में है। अंकुर ने पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आने पर जो खुलासा किया वो बेहद चौंकाने वाला है।

महज 12वीं पास अंकुर अपने तेज दिमाग के चलते यूपी के कानपुर की एक कंपनी में सर्विस इंजीनियर के तौर पर काम करता था. हालांकि डिग्री न होने के चलते उसे पगार बेहद कम दी जा रही थी।

इसी दौरान अंकुर मुंबई से ये खास तरह की इलेक्ट्रॉनिक चिप लाकर पेट्रोल पंपों को सप्लाई करने लगा। अंकुर ने कानपुर के बाद यूपी के औरैया में अपना नेटवर्क बनाया और चिप के लिए सेल्समैन तैयार किए। कुछ ही दिनों में वो यूपी से बाहर निकलकर दूसरे राज्यों तक जा पहुंचा।

पंजाब पुलिस ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक यूपी व एमपी में पेट्रोल पंपों पर ये गोरखधंधा धड़ल्ले से जारी है। पंजाब में अब तक दो दर्जन से ज्यादा पेट्रोप पंपों पर छापामार कार्रवाई कर यह चिप बरामद की जा चुकी है, लेकिन यूपी ओर एमपी में इस संदर्भ में पुलिस कोई कार्रवाई करेगी, इसमें संदेह है।


पेट्रोल पंप पर धोखे से कैसे बचें?

हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे-तौर तरीके जिनके इस्तेमाल से आप कुछ पेट्रोल पंपों पर कर्मचारियों के जरिए की जाने वाली लूट से बच सकते हैं. पहली सावधानी तो यही कि जब भी आप पेट्रोल भरवाएं तो ये जरूर देखें कि पेट्रोल पंप का मीटर जीरो पर है या नहीं:

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते समय अगर मीटर जीरो पर नहीं है तो पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी से उसे जीरो पर करने के लिए कहें इसके बाद ही पेट्रोल भराएं. बाद ये भी जरूर देखें कि जितने लीटर पेट्रोल आपने भरवाया है मीटर रीडिंग भी वहीं है या नहीं.

पेट्रोल पंप पर तेल भराते वक्त कई बार लोग आपका ध्यान बंटाने की कोशिश भी करते हैं. इस दौरान उनकी मंशा होती है की आप मीटर सही तौर पर ना देख सकें. यानी अगर कोई आपको बेवजह बातों में उलझाना चाहे तो सावधान हो जाइए.

अगर आप कार या अन्य किसी गाड़ी में पेट्रोल डला रहे हैं और गाड़ी ऐसी स्थिति में खड़ी है कि आपको वहां से पेट्रोल पंप का मीटर नजर नहीं आ रहा है तो इस बात की कोशिश जरूर करें कि जब आप गाड़ी से उतरकर मीटर देख लें तभी पेट्रोल पंप कर्मचारी आपकी गाड़ी में पेट्रोल डालना शुरू करे.

कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ पेट्रोल पंप मशीनों की पल्सर स्पीड को छेड़छाड़ कर तेज कर दिया जाता है. ऐसी स्थिति में मीटर तेल निकलने की मात्रा के अनुपात से तेज भागता है. आप कई पेट्रोल पंपों पर तेल लेते वक्त ध्यान देने के बाद इस बात को आसानी से महसूस कर सकते हैं लिहाजा ऐसे पेट्रोल पंपों पर तेल लेने से बचें जिनका मीटर तेज भागता है.

कभी भी फिक्स अमाउंट जैसे 100, 200 या 500 रुपए का पेट्रोल या डीजल न खरीदें, हमेशा एबनार्मल अमाउंट बताएं जैसे 104, 207 या ​जो भी सिक्के आपकी जेब में हों उन्हें जोड़कर ही खरीदें। ऐसी स्थिति में कभी कभी यह चिप चोरी नहीं कर पाती।

सारी सावधानियों के बाद अगर आपको पेट्रोल पंप पर किसी तरह की असुविधा का सामना करना पड़े शिकायत पुस्तिका में अपनी बात जरूर दर्ज करें. अगर कर्मचारी शिकायत पुस्तिका मौजूद न होने का बहाना करे तो आप अपनी शिकायत वेबसाइट पर या लिखित भी दर्ज करा सकते हैं.

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!