Facebook पर मनमोहन और सोनिया की आपत्तिजनक फोटो डालने वाले के खिलाफ Fir

भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की आपत्ति जनक फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड करने वालों के खिलाफ दो दिन तक एफआईआर दर्ज न होने को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने साइबर क्राइम ब्रांच के कार्यालय में हंगामा किया।

हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल प्रकरण दर्ज कर लिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गत दिनों साइबर क्राइम ब्रांच को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें शिकायत की गई थी कि फेसबुक पर किसी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आपत्तिजनक फोटो अपलोड किए हैं।

 बावजूद सायबर क्राइम ब्रांच का उपेक्षापूर्ण रवैया देखते हुए सोमवार को मप्र कांग्रेस महामंत्री आभा सिंह के नेतृत्व में करीब 50 कांग्रेस कार्यकर्ता साइबर क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर साइबर क्राइम ब्रांच का पुतला जलाकर नारेबाजी की। कांगे्रसियों के इस प्रदर्शन को देखते हुए आईजी साइबर क्राइम के निर्देश पर कांग्रेसजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!