भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही संविदा शिक्षक वर्ग 2 की भर्ती प्रक्रिया में भाषाई विशेषज्ञों की भर्ती को लेकर उत्पन्न हुए भ्रम को अंतत: शासन द्वारा दूर कर ही दिया गया। ताजा सर्कुलर में बताया गया है कि यह नियुक्त्यिां शीघ्र ही होंगी। सनद रहे कि यह मामला केवल भोपालसमाचार.कॉम ने ही उठाया था।
संविदा शिक्षक वर्ग 2 भर्ती प्रक्रिया में 17 मार्च को जारी विज्ञापन के बाद अचानक पूरे प्रदेश भर के भाषाई विशेषज्ञों में सनाका खिंच गया था क्योंकि उनके लिए तो कोई पद रिक्त ही नहीं दिखाया गया था जबकि परीक्षाओं में वो मेरिट सूची में थे। सवाल यह था कि जब पद ही रिक्त नहीं हैं तो परीक्षाएं क्यों करा लीं।
इस मामले में हिन्दी भाषा के विशेषज्ञों ने भोपालसमाचार.कॉम से संपर्क किया एवं मीडिया इंडस्ट्री में अकेला भोपालसमाचार.कॉम था जिसने इस विषय को प्रमुखता से प्रकाशित किया। दिनांक 17 मार्च को प्रकाशित खबर का असर 18 मार्च को दिखाई दिया और शासन ने इस संदर्भ में उत्पन्न हुए भ्रम को प्राथमिकता से दूर कर दिया।
लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अरुण कोचर के हस्ताक्षर से जारी एक सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल माध्यमिक शालाओं के लिए भर्ती चल रहीं हैं जिसमें भाषाई विशेषज्ञों की आवश्यकता नहीं है।
हाईस्कूल में हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत एवं उर्दू भाषा के विशेषज्ञ संविदा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुल 17000 पद रिक्त हैं जिनकी पूर्ती सीधी भर्ती एवं प्रमोशन से की जाएगी।
दिनांक 17 मार्च को भोपालसमाचार.कॉम में प्रकाशित हुई वह खबर जिस पर यह कार्रवाई हुई पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिनांक 18 मार्च को कमिश्नर लोक शिक्षण संचालनालय के हस्ताक्षर से जारी सर्कुलर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें