भोपाल। पहले से तीन गंभीर मामलों में घिरे दतिया एसपी चंद्रशेखर सोलंकी की मुश्किलें स्विस महिला से गैंगरेप के बाद और बढ़ गई हैं। इस घटना के बाद उनकी विदाई तय मानी जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के एक काबीना मंत्री की वजह से वह अभी तक पद पर काबिज हैं। पूर्व में भी अशोक नगर के गंभीर प्रकरण में हुई शिकायत के बाद उन्हें हटाया गया था। दतिया में वकीलों के साथ मारपीट के मामले में न्यायालय द्वारा उन्हें दंडित किया जा चुका है।
तत्कालीन दतिया कलेक्टर जीबी कबीरपंथी के बेटों संभव और टोनी द्वारा भोपाल में एक युवक की हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में दतिया के कोतवाली थाने में पीड़ित के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज होने के मामले में जांच चल रही है।
अब स्विस महिला के साथ दतिया में हुई सामूहिक ज्यादती का मामला उनके लिए गलें की फांस बन गई है। पुलिस पर फर्जी आरोपी बनाए जाने के आरोप गर्म है। कलेक्टर के बेटों और स्विस महिला के सामूहिक ज्यादती को लेकर मौजूदा विधानसभा सत्र में खासा हंगामा चल रहा है। विपक्ष ने दतिया पुलिस की कार्रवाईयों को झूठा करार दिया है।