भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने विदेशी महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना सहित बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में सदन से सड़क तक उठे विरोध के स्वर को मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘राजनीति’’ कहने की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार अंधी, गूंगी और बहरी हो चुकी है उसे अपने काले कारनामों, अक्षम सरकार के खिलाफ उठे जन आंदोलन में राजनीति दिखलाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी सफलताओं से बौखलाए मुख्यमंत्री का यह अनर्गल प्रलाप है।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और उनके प्रवक्ता मंत्री से पूछा कि दिल्ली में गैंगरेप की घटना के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज ने विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए गैंगरेप पर हुई चर्चा में दिल्ली पुलिस, केंद्रीय गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था क्या वह राजनीति थी। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों का कैंडल मार्च दामनी बलात्कार कांड के विरोध में था क्या वह राजनीति थी। श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2003 में छुआडि़या की जमनी बाई के साथ हुई ज्यादती के बाद तत्कालीन भाजपा की स्टार प्रचारक सुश्री उमा भारती, विक्रम वर्मा, सुंदरलाल पटवा, स्वयं शिवराज सिंह चैहान ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सभा में लालपरेड मैदान में उस महिला को सार्वजनिक रूप से मंच पर खड़ा किया था। यह थी घटिया राजनीति जो भाजपा ने की थी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतनी गंभीर और शर्मसार घटनाओं के बाद संवेदनहीन हो चुकी सरकार के गृहमंत्री कहते है कि गैंगरेप के लिए स्विस महिला जिम्मेदार है। श्री सिंह ने कहा कि फिर गृहमंत्री बताए कि जिस कोरियाई लड़की के साथ बांधवगढ़ में भाजपा विधायक के पुत्र के रिसोर्ट में बलात्कार हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है। 8 वर्षीय दलित बालिका के साथ गृहमंत्री के बंगले के पास हुए बलात्कार के बाद हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अपने पाप के बोझ तले इतनी दब गई है कि मुख्यमंत्री को जनता और विपक्ष की आवाज में राजनीति दिख रही है। अपनी असफलताओं से बौखलाए मुख्यमंत्री का यह अनर्गल प्रलाप है।