सीहोर। भोपाल इंदौर राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में चालीस वर्षीय परियोजना अधिकारी की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके गृह नगर ग्वालियर रवाना किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल इंदौर राजमार्ग पर जावर जोड़ तथा डोडी घाटी के बीच में रिकांडों जोड के समीप मंगलवार की सुबह करीब चार बजे के बीच खरगोन से भोपाल की ओर आ रहे जिला पंचायत खरगोन में पदस्थ जिला परियोजना अधिकारी डॉ. मनीष बंसल आत्मज डॉ. फतेहचंद बंसल उम्र 40 वर्ष की बुलेरो क्रमांक एमपी02 एवी 0612 को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई जिससे बुलेरो वाहन पलट गया और घटना स्थल पर ही परियोजना अधिकारी डॉ. मनीष बंसल की मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि श्री बंसल द्वारा स्वयं ही वाहन चलाया जा रहा था, जिससे पुलिस अभी इस बात को स्पष्ट रुप से नहीं जान पाई है कि उनके वाहन को किसी ने टक्कर मारी है अथवा उनका वाहन टकराया गया है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उनके शव को आष्टा पोस्टमार्टम कक्ष में लाया गया,शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों तथा अन्य अधिकारियों को सूचना को दी गई,डॉ. बंसल खरगोन में पदस्थ है और रहने वाले ग्वालियर है उनके परिजनों तथा मित्रजनों की दोनों तरफ से भीड़ लग गई।
सहायक कलेक्टर रुचिका चौहान, एसडीएम रवि सिंह, जनपद सीईओ उपेन्द्र सिंह सेंगर सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर मंगलवार की दोपहर में दो बजे शव ग्वालियर रवाना कराया। अधिकारियों से हुई चर्चा के अनुसार डॉ. बंसल खरगोन में एक लोकप्रिय अधिकारी के रुप में पदस्थ थे जिनके निधन पर वहां शोक व्याप्त है।
शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके गृह नगर ग्वालियर भेजा गया