राजगढ़। प्रेम वर्मा। राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के ग्राम खारपा में आज सुबह ओला प्रभावित एक किसान ने अपने खेत पर कुएं में लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने यह कदम वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे से एक घंटा पहले उठाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खारपा ग्राम के किसान गोवर्धनलाल राठौर 55 वर्ष की ओला वृष्टि से फसल को नुकसान हुआ था जिसमें उसकी 3 बीघा की फसल नष्ट हो गई थी । उसके नाम एक लाख रूपए का बैंक का भी कर्ज था इससे परेशान होकर किसान ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जीरापुर तहसील के ओला प्रभावित दौरे के एक घंटा पूर्व अपने खेत पर कुएं में लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।