भोपाल। समान वेतन और संविलियन की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हड़ताली अध्यापकों ने आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से भेंट की एवं उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
संयुक्त अध्यापक मोर्चा के बैनर तले यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में लगातार 12वें दिन अध्यापकों का आंदोलन जारी रहा। इस दौरान कुछ अध्यापक सामने ही चल रही एक फिल्म की शूटिंग में शामिल होने आए अभिनेता अमिताभ बच्चन को ज्ञापन सौंपने निकल गए। बताया जाता है कि अध्यापकों ने शूटिंग का संचालन कर रहे स्टाफ को अमिताभ बच्चन को संबोधित ज्ञापन दे दिया है।
मोर्चा अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने बताया कि हमें काफी निराशा है, इसलिए नेताओं की जगह अभिनेता को अपनी समस्याएं और मांगों का ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इधर, भोपाल के जिन 23 अध्यापकों को आंदोलन में शामिल होने के कारण निलंबित किया गया है, उनकी पदस्थापना वाले कुछ स्कूलों में ताला लगा होने की जानकारी मिली है।