भोपाल। जिला प्रशासन ने हड़ताली अध्यापकों को सस्पेंड तो कर दिया परंतु स्कूल संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाया। आज भी उन स्कूलों में ताला पड़ा हुआ है, जिसके अध्यापकों को आंदोलन के पहले दिन ही सस्पेंड कर दिया गया था।
यहां भोपाल जिले के रातीबड़ संकुल के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल ताजमहल, प्राइमरी स्कूल काकडिय़ा और मिडिल स्कूल खुरचानी व आमला अध्यापकों के हड़ताल में शामिल होने के कारण ताले लगे होने की जानकारी मोर्चा के सह संयोजक उपेंद्र कौशल ने दी है। उनका कहना है कि जिन 23 अध्यापकों को निलंबित किया गया है, उनकी पदस्थापना वाले कुछ स्कूल एकदम बंद हो गए हैं।
आंदोलन के कारण प्रदेशभर के कई स्कूलों में काफी समस्या आ रही है। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सीएम उपाध्याय ने खाली हुए स्कूलों में शनिवार से व्यवस्था करने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों की पदस्थापना इन स्कूलों में कर दी जाएगी।