सीहोर। सलमान खान की तरह जीप में अपने दोस्तों को बिठाकर काले हिरण के शिकार पर निकले चार युवकों को सलामन खान की तरह ही अब कानूनी झमेले का सामना भी करना पड़ेगा। वींकएंड पर शिकारी बने चारों युवकों को हिरण की चार लाशों, एक बायस्कोप रायफल एवं जीप सहित हिरासत में ले लिया गया है।
रविवार की शाम को काले हिरण के शिकार के आरोप में चार लोगों को वन विभाग के अमले ने रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए लोगों ने सीहोर के दो युवा शामिल है इनके साथ एक भोपाल और एक विदिशा जिले का भी युवक शामिल है। इनके पास से चार काले हिरण के शव बरामद किए जाकर शिकार में प्रयुक्त किए गए समान को भी जब्त किया गया है। आष्टा क्षेत्र में की गई कार्रवाई सीहोर में भी तेजी के साथ सरगर्म बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार डिप्टी रेंजर रामनाथ सिंह नागर के नेतृव्व में की गई इस कार्रवाई के दल में शामिल पीएच चौहान, धनश्याम पांडे, श्याम पांडे और मनीष पांडे ने निपानियां अतरालिया के रास्ते पर घेराबंदी कर लगान कर पाउंड सीहोर निवासी नीतिन जौहरी आत्मज एसएस जौहरी, कोतवाली चौराहा सीहोर निवासी रियाज आत्मज अली हुसैन, कोलूखेड़ी भोपाल निवासी सईदखां आत्मज शकूर खां, नटेरन विदिशा निवासी नथन आत्मज विक्रम सिंह राजपूत को काले हिरण के शिकार के आरोप में पकड़ा गया है। इनके पास से 4 काले हिरणों के शव के साथ बायोस्कोप रायफल, और जीप क्रमांक एमपी04 जीके 5199 को जब्त किया गया है।
बायोस्कोप रायफल भी जब्त हुई
सीहोर। हिरण का शिकार करने वाले चारों युवकों से वनविभाग पूछताछ कर रही है। इनके पास से बायोस्कोप रायफल भी जब्त की गई है। वनविभाग के छापामार दल से मिली जानकारी अनुसार विभाग को इनके द्वारा काले हिरण की शिकार की जानकारी मुखबिर से मिल गई थी जिसके आधार पर इन लोगों पर निगाह रखी गई थी, यह लोग जैसे ही निपानियां के जंगल से शिकार कर निकले तो इनकी पहले से ही घेराबंदी की जा चुकी थी और इन्हें धरदबोचा गया।
बुलेरो से आए थे हिरण का शिकार करने
सीहोर। निपानियां के जंगल में हिरण का शिकार करने के लिए यह लोग बुलेरो वाहन से आए थे। वन विभाग के अमले ने इनके पास से बुलेरो को जब्त किया है। वनविभाग के अमले ने बताया कि इनकी काले रंग की बुलेरो को भी बायोस्कोप रायफल के साथ जब्त किया गया है। अमले के अनुसार पिछले कई ह तों से इस बात की जानकारी मिल रही थी निपानियां के जंगल मे सीहोर और भोपाल के लोगों का समूह शिकार करने के उद्ेश्य से आता रहा है जिसे आज धरदबोचा गया है।
अमले को देख भागने की कोशिश
सीहोर। वन परिक्षेत्र अधिकारी एके सेंगर ने बताया कि अमले को देख इन्होंने भागने की भी कोशिश की पर वो सफल नहीं हो पाए। आरोपियों ने दो हिरणों की गर्दन अलग कर दी थी और दो हिरणों को बोरियों में बंद कर दिया था। श्री सेंगर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।