भोपाल। राजधानी से महज 100 किलोमीटर दूर गंजबासौदा के निकट एक गांव में प्रशासन ने शिवरात्रि के दिन दबंगों ने दलितों को शिवमंदिर में पूजा करने से रोका, विवाद बढा तो प्रशासन ने स्वयं जाकर पूजा कराई, लेकिन दूसरे दिन दलितों को बंद कर दिया तो आज तक नहीं छोडा।
मामला विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील के रुसल्ली गांव का है। यहां स्थित एक प्रसिद्ध शिवमंदिर में दबंगों ने शिवरात्रि के दिन दलितों को पूजा करने से रोक दिया। विवाद बढा और जब यह जानकारी प्रशासन को मिली तो स्वयं तहसीलदार किरण बरबड़े, टीआई कुशवाह के साथ मय दल बल के पहुंचे और अपने सामने दलितों से शिवमंदिर में पूजा कराई।
सबने सोचा कि विवाद शांत हो गया है, परंतु दूसरे दिन अचानक प्रशासन ने तीन दबंगों सहित 5 दलित नेताओं को धारा 151 गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दूसरे दिन दबंगों को तो मुक्त कर दिया गया परंतु दलित नेताओं को आज तक मुक्त नहीं किया गया है।
पूरे दस दिन बीत गए लेकिन धारा 151 के मामले में उन्हें जमानत की तारीख नहीं दी जा रही है। प्रशासन के इस पक्षपात के चलते अब माहौल गर्माने लगा है। सामान्यत: धारा 151 के मामले में 24 घंटे बाद जमानत मिल जाती है और अधिकतम 2 दिन से ज्यादा जेल में नही रखा जाता परंतु यहां 10 दिन हो गए परंतु दलितों की सुनवाई ही नहीं हो रही।