श्योपुर। भाजपा नेता मूलचंद रावत के पुत्र शिशुपाल रावत (42) ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली। भाजपा नेता के पुत्र ने उस समय कीटनाशक पदार्थ गटक लिया, जब वह घर पर पत्नी के साथ था। कीटनाशक खाने के बाद शिशुपाल की हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया।
शिशुपाल के जीवनलीला समाप्त करने के कारण फिलहाल अज्ञात बताए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव का पीएम कराया और मर्ग दायर कर जांच शुरू कर दी है। यहां बता दें कि बीजेपी नेता मूलचंद रावत का एक पुत्र रामू रावत पहले भी आत्महत्या कर चुका है। दूसरे पुत्र के द्वारा भी खुदकुशी किए जाने के बाद बीजेपी नेता पर दु:खों का पहाड़ सा टूटा है।