प्राईमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन में खिलाए जा रहे थे तेज मिर्च वाले चावल

सीहोर। जिला पंचायत के अधिकारियों की टीम ने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया तो कई प्रकार की कमियां पाई गई जिसको लेकर स्व सहायता समूह पर कार्रवाई की तैयारियां की जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी जीएस चौहान द्वारा शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला हालियाखेडी नसरूल्लागंज का निरीक्षण किया गया। शाला मे  हमारी चौपाल स्वसहायता समूह हालियाखेडी द्वारा मध्यान्ह भोजन का कार्य किया जाता है पर निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की लापरवाही पाई गई।

मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं बना था। आज पुलाव एवं कढ़ी पकोड़े बनाये जाने थे परन्तु साधारण चावल जिसमे मिर्च की मात्रा अधिक के साथ सब्जियां नहीं डाली गई थी एवं कढ़ी मे पकोड़े नहीं थे। भोजन बहुत ही कम मात्रा मे बनाया गया था। जो उपस्थित बच्चों के मान से पर्याप्त नहीं था। छात्र/छात्राओं के द्वारा बताया गया कि हमें प्रतिदिन भोजन बहुत ही कम मात्रा मे एक या दो रोटी मिलती है वह भी गुणवत्ता पूर्ण नहीं रहती है।  खाने के बर्तन थाली साफ नहीं रहती एवं निरीक्षण करने पर भी थाली मे जूठन लगी थी।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!