सीहोर। एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरने से मृत्यु हो गई तथा दो अन्य की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। एक मटकों से भरा ट्रक पलट जाने से तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुदनी थानांतर्गत मिडघाट के पास एक अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरने पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए है। वहीं खजूरिया कला निवासी 27 वर्षीय करण आत्मज प्रहलाद सिंह रघुवंशी की इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके अलावा जँहागीरपुरा निवासी राकेश आत्मज बालकिशन लोघी की सड़क दुर्घटना में आई चोंट के कारण मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। इसके अलावा बुधवार की सुबह आष्टा शुजालपुर रोड पर मटकों से भरा आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 09 केडी 8089 पलट गया जिससे मनीषा प्रजापति, उसकी माँ राधा बाई और पिता रामनिवास निवासी पीपल कोठा देवास निवासी घायल हो गए पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।