भोपाल। राजधानी से शुजालपुर दरगाह पर माथा टेकने गई एक महिला के साथ दो युवकों ने उस समय गैंगरेप कर डाला जब वो रात में भोजन की तलाश में थी। युवकों ने उसे अच्छे ढाबे तक ले जाने के बहाने लिफ्ट दी और गैंगरेप कर डाला।
शुजालपुर पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार देररात की है। भोपाल से एक महिला शाजपुर स्थित एक दरगाह पर जाने के लिए आई थी। भूख लगने पर वह रेलवे स्टेशन के पीछे हाथ ठेले पर संचालित एक चाय की गुमटी पर कुछ खाने के लिए गई, तभी वहां मौजूद प्रशांत खुराना तथा रामभरोसे ने उसे वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित ढाबे पर खाना मिलने की बात कही। दोनों युवक उक्त महिला को ले गए और ढाबे पर न जाते हुए जेठड़ा जोड़ के समीप एक खेत पर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहां से उसे रेलवे स्टेशन पर लेकर पहुंचे, लेकिन प्रशांत दोबारा वहां से महिला को उसके घर ले गया और उसके साथ फिर से ज्यादती की।
महिला ने जैसे-तैसे पुलिस स्टेशन पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 366, 376-डी, 342, 376, 508 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।