भाई भतीजों में बंट गया भाजयुमो

भोपाल। भाजपा के युवा बिग्रेड भाजयुमो की इस बार की कार्यकारिणी शुरू से आखिर तक बंदरबांट में चली गई। अध्यक्ष अमरदीप मौर्य की बैकडोर इंट्री के बाद तो जैसे हर असरदार ने अपने चेहेते को बैकडोर इंट्री करवा डाली।

ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने बेटे अभिषेक भार्गव को उपाध्यक्ष बनवा डाला तो गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने अपने भतीजे आशीष अग्रवाल को प्रदेश मंत्री की पोस्ट पर सेटिंग कराई। मुरैना से भाजपा के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह भदौरिया ने भी अपने भाई दीपक भदौरिया को युवा मोर्चा में जमा दिया। शिवपुरी से भाजपा के सबसे बड़े दानदाता पत्तेवाला परिवार से भी उनके चिराग कपिल जैन को मोर्चा में जगह दिलवाई गई।

इसके अलावा भी कई नाम हैं जो चर्चाओं में आ गए हैं। इसके अलावा यशोधरा राजे सिंधिया के संसदीय क्षेत्र ग्वालियर का लगभग सफाया कर दिया गया। हालांकि नरेन्द्र तोमर भी यहीं से आते हैं परंतु उन्होंने अपने शागिर्दों को भी इस बार कोई पोस्ट गिफ्ट नहीं की। शायद तोमर ने अपनों के लिए कुछ और सोच रखा होगा, परंतु इस निर्णय से ग्वालियर युवा मोर्चा में असंतोष व्याप्त है।

कुल मिलाकर रहमो करम पर अध्यक्ष बने अमरदीप मौर्य की नई कार्यकारिणी घोषित तो हो गई परंतु उसमें जमीनी कार्यकर्ताओं को बैलेंस नहीं किया जा सका।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!