भोपाल। मुरैना के कैलारस में शक्कर कारखाने को फिर से शुरू कराने एवं गन्ना किसानों व कर्मचारियों के बकाया भुगतान शीघ्र निपटाने की मांग को लेकर 24 मार्च से आमरण अनशन पर बैठे संत को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर जबरन ग्वालियर चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
जानकारी मिली है कि पुलिस ने यह कार्रवाई 28 मार्च को की। प्रशासन 108 एम्बूलेंस लेकर आया और संत रविन्द्र चतुर्वेदी को उठाकर पहले मुरैना अस्पताल और फिर ग्वालियर रिफर कर दिया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज कर्मचारियों एवं किसानों ने शुक्रवार को महाप्रबंधक के आफिस पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया एवं चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उचित कार्रवाई नहीं हुई तो ग्वालियर शहर जाम कर दिया जाएगा।