अध्यापक मोर्चा: पीएस ने मीटिंग में बताया, सीएम चाहते हैं आपकी समस्याएं हल हों

भोपाल। मध्यप्रदेश के हड़ताली अध्यापकों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग आज पीएस मनोज श्रीवास्तव के साथ सम्पन्न हुई। इस मी​टिंग में श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं चाहते हैं कि आपको 6वां वेतनमान मिले, संविलियन हो एवं पेंशन का लाभ मिले।

भोपालसमाचार.कॉम को उक्त जानकारी देते हुए अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने बताया कि यह महत्वपूर्ण मीटिंग करीब 3 बजे शुरू हुई एवं आधा घंटा चली। उन्होंने बताया कि पीएस मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं चाहते हैं कि अध्यापकों को वापस वही सम्मान मिले जो शिक्षकों को मिलता है एवं सारी सुविधाएं भी। उन्होंने हड़ताल वापस लेने के निर्णय का स्वागत किया एवं सकारात्मक माहौल की सराहना भी की।

मोर्चा द्वारा अपना मांगपत्र सौंपा गया जिस पर श्री श्रीवास्तव ने वित्त एवं शिक्षा विभाग की प्रतिक्रियाएं मांगने के लिए उसे दोनों विभागों की ओर फारवर्ड कर दिया है। उन्होंने दोनों विभागों के पीएस को एड्रेस करते हुए पूछा है कि क्या उपरोक्त मांगों को पूरा किया जा सकता है और यदि नहीं तो क्यों नहीं किया जा सकता।

इस प्रक्रिया में आगामी मीटिंग के लिए 22 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है, जिसमें दोनों विभागों के पक्ष भी प्राप्त हो जाएंगे।


अध्यापक संयुक्त मोर्चा की ओर से इस महत्वपूर्ण मीटिंग में श्री पाटीदार के अलावा जितेन्द्र शाक्य, उपेन्द्र कौशल, आरिफ अंजुम, फतेह सिंह राठौर एवं मीना वर्मा भी मौजूद थे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!