स्विसलेडी गैंगरेप: प्रदेशभर में हंगामा ही हंगामा, सीएम ने कहा ये बात ठीक नहीं है

0
भोपाल। दतिया में स्विसलेडी के साथ हुए गैंगरेप के बाद कांग्रेस ने विधानसभा से लेकर दतिया तक हंगामा ही हंगामा किया। पूरा दिन इस मामले को लेकर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गया। कांग्रेस इस मामले में गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ गई है, जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'यह गलत बात है, राजनीति नहीं करनी चाहिए।'

भूरिया ने दिया बोर्डआफिस पर धरना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं के संरक्षण के कारण प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं। दतिया में स्विस महिला के साथ दुष्कर्म सहित अन्य घटनाओं के विरोध में बोर्ड ऑफिस चौराहा पर आयोजित धरने में भूरिया ने कांग्रेस नेताओं से एकजुट होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा हम एकजुट होकर संघर्ष करें और प्रदेश की जनता को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाएं। धरने को विधायक आरिफ अकील सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। कटनी विधायक संजय पाठक भी कुछ देर के लिए धरने पर आए।

अकील की महिला बिग्रेड ने दी सामूहिक गिरफ्तारी

इधर कांग्रेस नेता आफिर अकील के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं के एक समूह ने लिली टॉकीज पर हंगामाखेज प्रदर्शन किया। रास्ता जाम करने की कोशिश एवं अंत में पुलिस ने उन्हें सामूहिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

महिला कांग्रेस ने बीमाकुंज पर दिया धरना

महिला कांग्रेस ने राजधानी के कोलार रोड स्थित बीमा कुंज पर धरना दिया। इस माध्यम से कांग्रेस ने लगभग पूरे भोपाल में शिवराज सरकार के खिलाफ इस मामले में माहौल बनाने का प्रयास किया।

ब्लैक एप्रॅन पहनकर आए कांग्रेसी विधायक, नहीं चलने दी विधानसभा

भोपाल। दतिया जिले के जंगल में स्विस टूरिस्ट महिला से गैंगरेप के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस घटना पर सदन में चर्चा कराने को तैयार थे लेकिन कांग्रेस विधायक गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे।

वे ब्लैक एप्रॅन पहनकर आए थे, जिस पर लिखा था मप्र रेप में नंबर वन। सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई। इसके बाद भारी शोर शराबे और नारेबाजी के बीच अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने कार्यसूची में शामिल सभी विषय बिना चर्चा के 10 मिनिट में पूरे करा दिए। इनमें चार विधेयकों का पेश किया जाना और वर्ष 2013 14 का बजट पारित करने के लिए विनियोग विधेयक को ध्वनि मत से मंजूरी शामिल है। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह साढ़े 10 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी की अनुमति से बोलने खड़े हुए। इस पर उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति की। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण है, इसे चलने दें। कांग्रेस सदस्य डा. गोविंद सिंह ने कहा कि चतुर्वेदी को अध्यक्ष ने अनुमति दी है। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और अन्य सदस्य एक साथ बोलने लगे। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये क्या तरीका है? पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हम रात रात भर तैयार करके प्रश्नकाल में उत्तर देने आते हैं।

चतुर्वेदी ने कहा कि मप्र ज्यादती की घटनाएं बढ़ रही हैं, गृह मंत्री के घर के पास आठ साल की बच्ची का रेप हुआ। दतिया में विदेशी सैलानी के साथ सामूहिक ज्यादती हुई। यह गृह मंत्री के कारण है। गृह मंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर के यह कहते ही सदन शोर शराबे में डूब गया कि ये क्या आधार है? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोलने के लिए खड़े हुए। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का पक्ष आने दें, मुख्यमंत्री की बात सुनें। विपक्षी सदस्यों ने जानना चाहा कि क्या गृह मंत्री को हटा रहे हैं? मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार इस घटना पर चर्चा के लिए तैयार है। कांग्रेस विधायक गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने जमा हो गए। अध्यक्ष रोहाणी ने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण है, इस पर जनता के लाखों रुपए खर्च होते हैं। कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी बंद नहीं की। अध्यक्ष ने कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी। विपक्षी सदन स्थगित सदन में भी नारेबाजी करते हुए।

आधा घंटे बाद भी हालात यथावत थे। नारेबाजी के बीच अध्यक्ष ने कह कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है तो विपक्ष को स्वीकार करना चाहिए। लेकिन नारेबाजी नहीं थमी। अध्यक्ष ने कार्यवाही साढ़े 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। करीब 20 मिनिट सदन समवेत हुआ लेकिन कांग्रेस विधायक गृह मंत्री के खिलाफ नारे लगाते रहे। कांग्रेस सदस्य कल्पना परुलेकर ने कहा कि गृह मंत्री कह चुके हैं कि महिला दोषी है। कांग्रेस विधायक एक बार फिर अध्यक्ष के आसन के सामने जमा होकर गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग के नारे लगाने लगे। इस बीच अध्यक्ष रोहाणी ने ध्यानाकर्षण के लिए संबंधित सदस्यों के नाम पुकारना शुरू कर दिया।

कांग्रेस सदस्यों ने अपने ध्यानाकर्षण की सूचनाएं नहीं पढ़ीं। वे नारेबाजी करते हुए। शोर शराबे के बीच भाजपा विधायक शशि ठाकुर अपनी सूची पढ़ी और गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने जवाब। हंगामे में कुछ भी नहीं सुना जा सका। अध्यक्ष मंत्रियों से पंचायत राज संशोधन, निवेश क्षेत्र विकास और प्रबंध, वेट संशोधन और स्थानीय क्षेत्र में माल के प्रवेश पर कर संशोधन विधेयक पेश करा दिए।

इसके बाद वित्त मंत्री राघवजी ने वर्ष 2013 14 के एक लाख दो हजार 461 करोड़ 83 लाख रुपए से ज्यादा के बजट को मंजूरी देने के लिए विनियोग विधेयक पेश किया, जिसे सदन ने ध्वनि से मत से पारित कर दिया गया। हंगामे के बीच 10 मिनिट में ही कार्यसूची में शामिल सभी कार्य पूरे हो गए। इसके बाद लोक निर्माण मंत्री नागेंद्र सिंह ने अपनी संपत्ति का विवरण पटल पर रखा और संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव पर कार्य मंत्रणा समिति की सिफारिशें भी ध्वनि मत से मंजूर कर दी गईं।

गृहमंत्री के इस्तीफे से पहले कोई चर्चा नहीं होगी: कांग्रेस

भोपाल। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी का कहना है कि दतिया गैंगरेप कांड को लेकर गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता पहले इस्तीफा दें, इसके बाद इस मुद्दे पर सदन में चर्चा करने विपक्ष तैयार है। कांग्रेस विधायकों ने सदन स्थगित होने के बाद विधानसभा परिसर में महात्मागांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

चतुर्वेदी का कहना है कि विदेशी महिला पर्यटक के साथ यह पहली घटना नहीं हुई है। पिछले माह बांधवगढ़ में भी एक विदेशी महिला वहशीपन का शिकार हो चुकी है, लेकिन सरकार ने उस घटना को गंभीरता से नहीं लिया था। उन्होंने कहा कि पर्यटन पुलिस का कॉन्सेप्ट लाने में सरकार पीछे क्यों हट रही है?

कांग्रेस की ये बात ठीक नहीं है: शिवराज सिंह चौहान

दतिया में विदेशी महिला पर्यटक के साथ गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह शर्म का कारण भी है। लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को बेवजह तूल देकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 24 घंटे में सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन माह में दुष्कर्म करने वाले 6 आरोपियों को फांसी की सजा हुई है। जबकि 22 को आजीवन कारावास और 19 आरोपियों को 10 साल की सजा हुई है। यह सरकार द्वारा सख्ती का परिणाम है। चौहान ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विदेश पर्यटकों को सीख देने के बजाय सरकार उनकी चिंता करेगी कि वे प्रदेश प्रवास के दौरान कहां रुके और क्या एहतियात बरतें? इस पर सरकार ध्यान देने का प्रयास करेगी।

बैकफुट पर सीएम, बोले: विदेशी अतिथियों की सुरक्षा के लिए अच्छा सिस्टम बनाएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में अपराधों को नियंत्रित करने के सजग प्रयास कर रही है। सरकार प्रदेश में आने वाले विदेशी अतिथियों की स्वयं चिन्ता करेगी तथा वे कहां जा रहे हैं इसका ध्यान रखेगी। राज्य सरकार उनकी बेहतर सुरक्षा का सिस्टम बनायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दतिया जिले में स्विस दंपत्ति के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे मन व्यथित है और मन में पीड़ा है। पिछले दिनों प्रदेश में महिलाओं के साथ हुई इस तरह की घटनाओं में तत्परता से कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलायी गई है। पिछले तीन माह में छह अपराधियों को फांसी, 22 को आजीवन कारावास और 19 अपराधियों को दस वर्ष की सजा मिली है। इस तरह के मामलों में और बेहतर कार्रवाई हो, इसके लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास करेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!