राजधानी में स्वाइन फ्लू से दूसरी मौत, तीसरा गंभीर, एक नया मरीज मिला

भोपाल। राजधानी में स्वाइन फ्लू का एक और मरीज की मौत हो गई। 70 वर्षीय यह मरीज नर्मदा अस्पताल में पिछले पांच दिन से भर्ती था। इस तरह पिछले 15 दिन में स्वाइन फ्लू से यह दूसरी मौत है।

इधर होशंगाबाद निवासी एक और मरीज में स्वाइन फ्लू के वायरस मिले हैं। मरीज नेशनल अस्पताल में भर्ती है। उसका नमूना जबलपुर की आरएमआरसीटी लैब भेजा गया था, जहां उसके स्वाइन फ्लू पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राजधानी में जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीजों की संख्या 18 हो गई है। सीएमएचओ डॉ.पंकज शुक्ला ने बताया कि स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आए मरीज को टेमी फ्लू दवा दी जा रही है। वहीं नेशनल अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू के एक और मरीज की हालत गंभीर है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!