भोपाल। यदि आप गर्मी की छुट्टियों में काठमांडू जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी यह योजना कम बजट में पूरी हो सकती है। दरअसल स्पाइसजेट एयरलाइंस ने सिर्फ 863 रुपए में भोपाल से काठमांडू तक हवाई यात्रा की स्कीम लॉन्च की है।
अप्रैल और मई माह में स्पाइसजेट हफ्ते में तीन दिन (मंगल,गुरु,शनि) भोपाल से काठमांडू (व्हाया दिल्ली) तक लो फेयर पर लोगों को हवाई यात्रा कराएगा। इसके लिए 1६ मार्च से बुकिंग शुरू हो चुकी है। फ्लाइट चार अप्रैल से शुरू होगी।
काठमांडू जाने के लिए यात्रियों को पहले राजाभोज एयरपोर्ट से स्पाइसजेट के 78 सीटर विमान क्यू-400 से सुबह 8:25 बजे सीधे दिल्ली जाना होगा। दिल्ली से दोपहर 3:40 बजे 212 सीटर वाला बोइंग विमान काठमांडू के लिए उड़ान भरेगा। काठमांडू से भोपाल वापसी का भी लगभग यही शेड्यूल रहेगा। हालांकि वापसी का शेड्यूल फाइनल करने में अभी ४-५ दिन लगेंगे।
यह रहेगा शेड्यूल
भोपाल से प्रस्थान
सुबह 8:25 बजे
दिल्ली आगमन
सुबह 10:15 बजे
दिल्ली से प्रस्थान
(बोइंग-212 सीटर)
दोपहर 3:50 बजे
काठमांडू आगमन
शाम 5:40 बजे
(नोट: अधिक जानकारी के लिए www.spicejet.com पर संपर्क किया जा सकता है)
ऑफर शुरुआती 15 सीटों के लिए
स्पाइसजेट प्रबंधन के मुताबिक लो फेयर ऑफर हर फ्लाइट की शुरुआती 15 सीटों के लिए है। ये सीटें बुक हो जाने के बाद भोपाल से काठमांडू तक 3800 से 5000 रुपए के बीच फेयर देना होगा।