भोपाल। कहते हैं कि, प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई सीमा, प्यार में रंग रूप भी कोई मायने नहीं रखता। इसी को चरितार्थ करते हुए एक गोरी मेम का दिल एक हिंदुस्तानी पर आ गया। प्यार में सात समंदर पार से आई युवती ने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के बाद अब भोपाल को ही अपना आशियाना बना लिया है।
साउथ टीटी नगर में अपने बहनोई के साथ रहने वाले युवक (निजी कारणों से नाम का खुलासा नहीं) का फेसबुक के जरिए अमेरिका की एबी सेलेस्ट बॉक्स (42 वर्षीय) से परिचय हुआ, जोकि 72 ली हुक रोड, न्यू हैंपशायर की है। युवक एक निजी संस्थान में पढ़ाने का कार्य करता है और उसकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है।
बताया गया है कि युवक और अमेरिकी युवती के बीच लंबी चैटिंग होने लगी। इसका नतीजा यह हुआ कि दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार पनप गया। एबी सेलेस्ट का झुकाव हिंदू धर्म की ओर होने से दोनों ने जिंदगी साथ बिताने का फैसला किया। इसके बाद एबी सेलेस्ट भारत आ पहुंचीं और अपने प्रेमी से मिलीं।
यहां पहुंचने के बाद दोनों ने एक दूसरे को समझा और उसके बाद हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज के लिए आवेदन जमा करवाया, जिस पर डिस्ट्रिक्ट मैरिज रजिस्ट्रार उमाशंकर भार्गव ने 19 मार्च को दोनों की शादी पर कानूनी मोहर लगा दी। अब दोनों दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं, लेकिन युवक ने सेलेस्ट को अपनी बहन के घर में रखा है।