अकाउंट आफीसर की मनमानी के खिलाफ इनकम टैक्स आफिस में आधे दिन की हड़ताल

भोपाल। आयकर विभाग भोपाल के कर्मचारियों ने जोनल एकाउंट ऑफिसर एसएल गुप्ता के खिलाफ आयकर भवन में जमकर नारेबाजी की। आयकर कर्मचारी महासंघ (मप्र-छग) का आरोप है कि भोपाल समेत इटारसी, विदिशा, बैतूल, गुना, शिवपुरी और छतरपुर कार्यालयों के आयकर निरीक्षकों के पेट्रोल प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान क्षेत्रीय लेखा अधिकारी नियम विरुद्ध रोक रहे हैं।

वे मुख्य आयकर आयुक्त (कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी) के दिशा-निर्देशों की भी अवहेलना कर रहे हैं। महासंघ के महासचिव यशवंत पुरोहित ने कहा कि एकाउंट ऑफिसर के इसी आचरण के विरोध में आधे दिन काम बंद रखा गया। बताते हैं कि आयकर कर्मचारियों की हड़ताल के कारण आधे दिन दफ्तर में न रिटर्न और न ही रिफंड प्रोसेसिंग के काम हुए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!