सोंडवा (जिला अलीराजपुर)। अंचल की आदिवासी संस्कृति का जीवंत उदाहरण भगोरिया हाट शुक्रवार को अलीराजपुर जिले के वालपुर ग्राम मे देखने को मिला। भगोरिया मे शिरकत करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कांतिलाल भूरीया भी पहुंचे।
साथ ही जिला कांग्रस अध्यक्ष महेश पटेल ढोल मांदल की थाप लगाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ खूब झुमे। वालपुर भगोरिया देखने बडी संख्या मे बाहर से सैलानीयों का जमावडा लगा। स्वागत द्वार पर धर्मजागरण विभाग की ओर से अतिथियों को तिलक लगाया। भगोरिया मेलें मे वालपुर ग्राम की हरएक गली खचाखच भरी थी । ग्राम पंचायत वालपुर के सरपंच जयपाल खरत ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था हेतु 6 टैंकर लगाये गये तथा नल प्रदाय भी जारी रखा।
मेले में आये लोगों को बडे झूले की कमी खली केवल दो छोटे झूले ही आये। बाहर से आने वाले वाले वाहनों को पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर करीबन 2 किमी दूर ही खडे करवाये। भगोरिया को लेकर आम लोगों मे गलत धारणा है कि गुलाल लगाकर लडकी भगाकर शादी कर लेते हैं, इसको लेकर आदिवासी समाज आहत है, वास्तव मे भगोरिया आदिवासीयों का हर्षोल्लास का पर्व है।