भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार का कहना है कि अब तक हुई दोनों मीटिंगों में सरकार का रुख सकारात्मक है एवं हमें 31 मार्च तक इंतजार करना चाहिए।
अपने ताजा अपडेट में प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने लिखा है कि मीटिंगों का यह दौर सीएम के निर्देश पर चल रहा है। आज पीएस मनोज श्रीवास्तव भोपाल में नही थे अत: उनसे मुलाकात नहीं हो सकी एवं इसी के चलते वित्त एवं शिक्षा विभाग के ओपीनियन भी नहीं मिल पाए, परंतु सेक्रेटरी हरिरंजन राव ने शासन की ओर से प्रतिनिधित्व किया एवं बातचीत सकारात्मक दौर में आगे बढ़ी है।
श्री पाटीदार ने दोहराया कि अगले एक दो दिन में सीएम के साथ मिलकर हम संविलियन एवं 6वां वेतनमान के मामले में तत्काल निर्णय लेने का निवेदन करेंगे। यदि सरकार 31 मार्च तक हमारी मांगों पर गंभीर निर्णय की स्थिति में नहीं आती तो सरकार के पास फिर कोई बहाना शेष नहीं रह जाएगा और अप्रैल का महीना हमारे संघर्ष का महीना होगा।