भोपाल। राज्य शासन ने तीन उप सचिव और दो अवर सचिव की वर्तमान पद-स्थापना में फेरबदल करते हुए उनकी नई पद-स्थापना की है। भाप्रसे अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह को उप सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग बनाया गया है।
श्री सिंह को मध्यप्रदेश तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण के सी.ई.ओ. का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। राप्रसे अधिकारी श्री छोटे सिंह को उप सचिव वन तथा संस्कृति विभाग पदस्थ किया गया है। उप सचिव वन श्री आर.के. चौकसे को उसी हैसियत से स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ किया गया है।
अवर सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्रीमती प्रज्ञा औरंगाबादकर को अवर सचिव महिला-बाल विकास और अवर सचिव महिला-बाल विकास विभाग श्री ओ.पी. बाथम को उसी हैसियत से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पदस्थ किया गया है।