भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों की मध्यप्रदेश शासन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तय तारीख होने के बावजूद कोई भी अधिकारी मोर्चा प्रतिनिधियों से मिलने नहीं आया। न तो शिक्षा विभाग के सचिव आए और न ही वित्त विभाग के।
सनद रहे कि पिछले दिनों अध्यापक संयुक्त मोर्चा की मीटिंग पीएस राकेश श्रीवास्तव के साथ हुई थी। उन्होंने 6वें वेतनमान एवं संविलियन के विषय पर वित्त एवं शिक्षा विभाग के पीएस से उनका अभिमत मांगा था।
चूंकि अध्यापक मोर्चा ने 24 मार्च को दिल्ली में राजनाथ सिंह के बंगले का घेराव पूर्व से ही घोषित कर रखा था अत: तय किया गया था कि इस मामले में मीटिंग 22 मार्च को होगी यदि सबकुछ ठीक रहा तो 24 का आंदोलन नहीं किया जाएगा, परंतु आज ऐसा कुछ भी नहीं रहा।
प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव से हुई। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि शासन व स्वयं मुख्यमंत्री संविदा शिक्षकों के मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।
श्री पाटीदार ने बताया कि शासन का रुख पॉजिटिव होने के कारण 24 मार्च का आंदोलन स्थगित कर दिया गया है, लेकिन यदि इस महीने के अंत तक निर्णायक स्थिति नहीं बनी तो लडाई आरपार की होगी।