गेंहू बेचने के लिए किसान खडे लाइन में, अधिकारी पहुंचे ही नहीं, हो गए सस्पेंड

सीहोर। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने आज बुधनी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एम.के. पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आज संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान ने नहलाई उपार्जन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि इस केन्द्र के पर्यवेक्षक बनाए गए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एम.के. पटेल आज दिनांक तक खरीदी केन्द्र पर उपस्थित ही नहीं हुए।

संयुक्त कलेक्टर श्री खान के प्रतिवेदन को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की।

कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन में लगे समस्त अमले को ताकीद किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!