सीहोर। मंगलवार की दोपहर में एक बाइक रास्ता पार कर रहे हिरण से टकरा कर पलटी खा गई जिससे तीन लोग घायल हो गए जिनमें से एक 65 वर्षीय वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पोलायं कला से ग्राम चांदबड़ की ओर बाइक से आ रहे रामसिंह की बाइक चांदबड़ की गौशाला के समीप तेज गति से रास्ता पारकर रहे हिरण से जा टकराई बाइक से टकराने के बाद हिरण तो अपने रास्ते चला गया पर बाइक पलटी खाकर दूर जा गिरी जिससे राम अपनी माता जी धापू बाई और दादी विक्रमी बाई सहित घायल हो गया।
जिन्हें लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर विक्रमी बाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द कर मामला कायम कर लिया है।