बिजली दफ्तर में शिव सैनिकों ने की तोड़-फोड़,जान बचाकर भागे कर्मचारी

रायसेन। मंगलवार को बिजली कंपनी के दफ्तर में शिव सैनिकों ने जमकर उत्पात माचते हुए तोड़ फोड़ की। कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शिव सैनिकों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शिव सैनिक लोगों के बिल माफ करने में अनाकानी कर रहे विद्युत कंपनी के अधिकारियों से खफा थे और शिव सैनिकों ने दो दिन पूर्व भी बिजली कंपनी के अधिकारियों को बिल माफ करने का आग्रह किया था लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों ने शिव सैनिकों की एक ना सुनीं जिसके चलते शिव सैनिकों ने मंगलवार को कंपनी के दफ्तर में जमकर नारेबाजी करते हुए तोड़ फोड़ की।

इस दौरान कंपनी के दफ्तर में पथराव भी किया गया पत्थर के डर से कंपनी के कर्मचारी इधर उधर भागते हुए नजर आए। मौके पर थाना कोतवाली टी आई वीरेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार दीपक पांडे ने पहुंचकर बमुश्किल शिव सैनिकों का गुस्सा शांत किया। थाना कोतवाली पुलिस ने  डीई इकबाल खान की रिपोर्ट पर तीन शिव सैनिक प्रदीप, राहुल और लाखन को गिरफ्तार कर शासकीय कार्य में बाधा और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को     न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

अवैध कनेक्शनों की भरमार

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि शहर के वार्ड 18 में विद्युत अवैध कनेक्शनों की भरमार है लेकिन कंपनी वह पर कोई कार्रवाई नहीं करती उल्टा शहर में अन्य जगहों पर गरीब उपभोक्ताओं को मनमाने बिल थमा कर जबरन परेशान किया जाता है और  झूठे बिजली चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध किए जाते है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!