इन्दौर के उद्योगपति शरद अग्रवाल दंपत्ति की हत्या, नौकरानी सपरिवार फरार

इन्दौर। बुधवार देर रात इन्दौर के प्रख्यात उद्योगपति शरद अग्रवाल की उन्हीं के घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड में हत्यारों ने उनकी पत्नि को भी कत्ल कर डाला। पूरा घर खून से सना हुआ है।

हत्या का पता उनकी कलकत्ता स्थित बेटी के फोन करने पर उनके न उठाने के बाद उसने अन्य रिश्तोदारों को वहॉं पहुचने का कहा और उनके वहॉं पहुचने पर चला। नौकरानी और उसका परिवार हत्या के बाद से फरार होने से उस पर शंका की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ए बी रोड पर मार्तण्ड नगर में उद्योगपति शरद अग्रवाल 50 और उनकी पत्नी ज्योति 45 की हत्या की गई। इनका वाटर प्यूरीफायर की फेक्ट्री भी वही है। दोनों की चाकुओ से गोद कर बेहरमी से हत्या की गई। पुरे घर में खून फैला हुआ था। लगता है मरने से पहले दमपत्ति ने हत्यारों से लम्बा संर्घष किया था। इन्दौर में ये दानों अकेले ही रहते थे। बेटा बैंगलूर में पढाई करता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!