भौंरी के लिए जलसंकट: बड़े तालाब से पानी देने कांग्रेसी तैयार नहीं

भोपाल। भोपाल का भविष्य भौंरी में चल रहे तमाम बिलडर्स प्रोजेक्ट के लिए खबर अच्छी नहीं है। नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदों ने तय किया है कि वो भौंरी को बड़े तालाब का पानी नहीं देंगे। निगम चाहे तो नर्मदा जल वहां भेजे, लेकिन समस्या यह है कि वहां तक नर्मदा जल पहुंचाना बहुत मुश्किल है।

सनद रहे कि भौंरी में भोपाल सहित मध्यप्रदेश भर का करोड़ों रुपए इन्वेस्ट हो गया है। लोगों ने भौंरी के विज्ञापन अभियान से प्रभावित होकर वहां प्लाट एवं बंगले बुक करा लिए हैं एवं पजेशन का समय भी आने ही वाला है। ऐसे में जलसंकट, भौंरी के दामों में तेजी से गिरावट दर्ज करा सकता है। यह न केवल मकान मालिकों के लिए बल्कि बिल्डर्स के लिए भी बहुत घातक हो सकता है। 

बैठक में मो. सगीर का कहना था कि बड़े तालाब में पहले ही तीन प्लांट चल रहे हैं। बावजूद नया प्लांट लगाने की तुक नहीं है। जब नर्मदा शहर में आ ही गई है तो भौंरी को भी नर्मदा से ही पाली मिलना चाहिए। गौरतलब है कि नगर निगम भोपाल भौंरी को शहर की सीमा में शामिल करने तैयारी कर रही है। इसके लिए वहां जल्द ही वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाया जाएगा। दरअसल यहां कई कॉलोनियां विकसित हो रही हैं।

इसके साथ ही इंडियन इंस्टीटयूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च और डिफेंस इंस्टीटयूट सहित कई बड़े संस्थान यहां आकार ले रहे हैं। निगम का मानना है कि कुछ सालों बाद यहां दो लाख आबादी हो जाएगी, जिसके लिए करीब 10 एमएलडी पानी प्रतिदिन की आवश्यकता होगी।

लिहाजा यहां जल्द ही पानी की सप्लाई की जाना है। नर्मदा से मिले पानी निगम का तर्क है कि वह भौंरी में तालाब से पानी की सप्लाई करेगा। क्योंकि नर्मदा से पानी की सप्लाई ज्यादा महंगा पड़ेगा। इसके लिए 35 किमी लंबी पाइप लाइन डालनी पड़ेगी। योजना में 12 करोड़ के खर्च का अनुमान है। ऐसे में बड़े तालाब से पानी देने की योजना बनाई। इसमें जहां सिर्फ पांच किमी लाइन ही डालनी थी, वहीं इस पर 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे।



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!