भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर छठे प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो गया है, लेकिन प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में 29 मार्च को डीआरएम राजीव चौधरी और नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर संयुक्त निरीक्षण करेंगे तथा मौके पर नगर निगम अधिकारियों को कार्रवाई के बारे में निर्देशित किया जाएगा।
भोपाल मंडल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी ने शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर को सौजन्य भेंट करके बताया कि, मुख्य स्टेशन पर छठे नंबर के प्लेट फार्म का निर्माण पूरा हो गया है। इसके बाद भी इस प्लेटफार्म पर यात्री टेनों का अभी तक ठहराव शुरू नहीं हो सका है।
डीआरएम ने बताया कि प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो सका है, क्योंकि सड़क निर्माण में अतिक्र मण बाधक बन रहा है। सार्वजनिक प्रसाधन के बगल से दुकानों का अतिक्रमण है, जिनको हटाए बिना प्रवेशद्वार नहीं बनाया जा सकता। रेलवे प्रशासन कई बार नगर निगम को पत्र लिख चुका है, लेकिन दुकानों को नहीं हटाया गया है।
डीआरएम चौधरी ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण में पेड़ भी बाधक हो रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने पेड़ों को काट कर हटाने के लिए 40 हजार रुपए नगर निगम को पहले ही चुका दिए है, फिर भी चार पेड़ अभी तक काटना बाकी हैं। इससे सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है।