भोपाल। प्रदेश सरकार कर्मचारियों को नियमित करने सहित सरकारी सुविधाएं देने का आश्वासन देती आ रही है, लेकिन अब तक आश्वासनों पर अमल नहीं हुआ। अब हमें आश्वासन नहीं चाहिए। हम मांग पूरी करवाकर रहेंगे। यह बात कर्मचारी मंच के अशोक पांडे ने कही।
उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री कर्मचारी हितों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो कर्मचारी और उनके परिवारजन आने वाले चुनावों में उन्हें भी भूल जाएंगे। गौरतलब है कि नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र वन कर्मचारी मंच के आव्हान पर प्रदेशभर के दैवेभो ,माली श्रमिक, कार्यभारित कर्मचारियों ने बुधवार को प्रांतव्यापी एकता रैली निकाली और स्थानीय आंबेडकर पार्क में सभा की।
इससे पहले सुबह करीब 11 बजे जवाहर चौक 12 दफ्तर परिसर से कर्मचारियों ने रैली निकाली, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए तुलसी नगर स्थित आंबेडकर पार्क पहुंची। यहां रैली महासभा में तब्दील हो गई। महासभा में प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी शामिल हुए। प्रांतीय सम्मेलन को कर्मचारी नेता बीके शर्मा, अरुण द्विवेदी, श्यामसुंदर शर्मा, अजय श्रीवास्तव, उमाशंकर तिवारी, आदि ने संबोधित किया।