भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान: विधायक ने पटवारी का गला दबाया, पटवारी हुए लामबंद

भोपाल। विदिशा में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा विधायक ने पटवारी का गला दबा डाला। विधायक ने सरेआम कुछ इस तरह का बर्ताव किया मानो पटवारी नहीं कोई बंधुआ मजदूर हो। इस घटना के विरोध में आज विदिशा जिले के पटवारियों ने आपात मीटिंग की एवं कल एसडीएम को ज्ञापन देंगे। वो हड़ताल की भी घोषणा कर सकते हैं।

मामला गंजबासौदा विधायक हरिसिंह रघुवंशी का है। शनिवार को जनसपंर्क अभियान के दौरान एक अतिक्रमणकारी ने श्री रघुवंशी को भड़काने के लिए पटवारी नरेन्द्र साहू की शिकायत की एवं बताया कि 'पटवारी को आपके नाम का भी डर नहीं है' बस फिर क्या था, विधायक रघुवंशी तमतमा गए और उन्होंने पटवारी को सरेआम जकड़ डाला। उन्होंने गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह से लोगों ने बीच बचाव करके पटवारी को बचाया।

इस घटना के विरोध में आज रविवार को विदिशा के पटवारी मीटिंग हॉल में जिले के सभी पटवारी जमा हुए एवं उन्होने आगामी रणनीति तैयार की। इस रणनीति के तहत सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा एवं यदि उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो हड़ताल की घोषणा कर दी जाएगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!