इस बैठक में भाग लेने के लिए शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक में इस साल होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भी आगे की रणनीति पर मंथन होगा। इससे पूर्व मध्यप्रदेश में चल रहे महाजनसंपर्क अभियान पर भी चर्चा हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन के बाद केंद्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय संसदीय बोर्ड में शामिल करने जैसे अहम फैसले लिए जा सकते हैं।