कांग्रेस नेता पर बहू को प्रताडि़त करने का आरोप

झाबुआ। मेघनगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी बहू को दजेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप बहू के मायके वालों ने लगाया है। बहू के परिजनों ने कांग्रेसी नेता की पत्नी (लड़की की सास) पर गत वर्ष अप्रैल माह में बेटी के दोनों हाथ जलाने का आरोप भी लगाया है। परिवार वालों ने दावा किया कि लगातार प्रताडऩा से उनकी बेटी काफी बीमार हो गई और उसका मुंबई के अस्पताल में चार महीने से इलाज करा रहे हैं।

आरोप कांग्रेस नेता बंशीदास बैरागी के परिवार पर लगाया गया। बांसवाड़ा निवासी दिनेशचंद्र वैष्णव की बेटी कोमल की शादी 16 मई 2010 को बंशीदास बैरागी के बेटे अमित के साथ हुई थी। तभी से प्रताडऩा का दौर चल रहा है। कोमल के परिवार वालों के अनुसार पिछले लगभग चार माह से शारीरिक एवं मानसिक रूप से ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडि़त करने पर बेटी मायके रुकी हुई थी। उसी बात की सुलह करने के लिए शनिवार को दिनेशचंद्र वैष्णव परिवार वालों के साथ मेघनगर आए थे।

दिनेशचंद्र ने बताया कि हमसे दामाद अमित बैरागी द्वारा किसी भी प्रकार की बात किए बगैर गाली-गलौज कर न सिर्फ घर से भगा दिया बल्कि अपनी सास को धक्का भी मारा। बहरहाल, पीडि़त लड़की के पिता दिनेशचंद्र वैष्णव व माता विधा वैष्णव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शादी के पहले उन्हें बताया गया था कि बंशीदास बैरागी खदान के मालिक हैं। किंतु विवाह के पश्चात पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं है। कोमल की सास द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था। जब भी कोमल अपने मायके बांसवाड़ा से अपने ससुराल मेघनगर पहुंचती वैसे ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज नहीं लाने की बात की जाती।

खदान मालिक बताकर किया विवाह

पीडि़त लड़की के पिता दिनेशचंद्र व माता विधा वैष्णव द्वारा बंशीदास बैरागी पर यह भी आरोप लगाया कि शादी के पूर्व हमें लच्छेदार बातें बताकर रिश्ता तय किया था। जिसमें स्वयं खदान मालिक व बेटे को फेक्ट्री का मालिक बताया था। किंतु इनकी असलियत विवाह के बाद हमें पता लगा।

थाने में दिया आवेदन

पीडि़त लड़की के पिता दिनेशचंद्र वैष्णवचंद्र ने मेघनगर थाने पर भी अमित पिता बंशीदास बैरागी व उनके परिवार पर बेटी को प्रताडि़त करने का आरोप लगाकर एक आवेदन दिया है। साथ ही बांसवाड़ा थाने पर भी रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही।

मिला है आवेदन

आवेदन के संबंध में मेघनगर थाना प्रभारी भूपेंद्रसिंह मौर्य से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि लड़की को प्रताडि़त करने को लेकर दिनेशचंद्र ने आवेदन दिया है जिसे हमने महिला परामर्श केंद्र में भिजवा दिया है।

फोटो संलग्न-
02 झाबुआ 01 केप्शन- दिनेशचंद्र वैष्णव, लड़की के पिता।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!