भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों अध्यापकों की राजनीति का केन्द्र छिंदवाड़ा बन गया है। यहां के लगभग सारे के सारे विधायक इसमें इनवाल्व हो गए हैं। भले ही अभी तक समाधान कोई न निकला हो परंतु प्रयास का प्रदर्शन पर्याप्त किया जा रहा है। अब विधायक प्रेमनारायण ठाकुर समर्थक अध्यापकों ने एक प्रस्ताव पारित किया है।
छिंदवाड़ा अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तीन विकासखण्ड अमरवाड़ा,तामिया एवं हर्रई के 693 अध्यापकों की बैठक का आयोजन दीनदयाल मंच पर आज दोपहर 2 बजे किया गया। बैठक का उदे’य अध्यापकों को संगठित एवं एकजुट रखकर अगामी ‘‘विधानसभा चुनाव में अध्यापकों की भूमिका एवं अध्यापकों की समस्याओं के निराकरण में जनप्रतिनिधियों की भूमिका’’ विषय पर परिचर्चा करना था।
कार्यक्रम का आरभ्म राष्ट्रगान के साथ विवेकानंद जी के कथन ‘‘उठो,जागो,और तब तक चलते रहो,जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।’’ के उदधोष के साथ हुआ । बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव परित किया गया कि जो अध्यापकों की ‘‘समान कार्य-समान वेतन’’ की मांगों का समर्थन करे,उसे तन , मन के साथ समस्त अध्यापक एकजुट होकर समर्थन करें । बैठक में यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक अध्यापक साथी अपने परिवार के कम से कम 5 मतदाता एवं अपने नजदीक,दोस्त,रिस्तेदार, स्कूल में एस.एम.सी. एवं स्वसहायता समूह के 5 सदस्यों इस प्रकार कुल 10 मतदाताओं को अध्यापकों की पीड़ा समझाते हुये अपने पक्ष में तैयारी रखे। कार्यक्रम में अमरवाड़ा क्षेत्र के विधायक प्रेमनारायण जी ठाकुर के द्वारा विधानसभा में औपचारिकेतर शिक्षक के लिये जारी संधर्ष के लिये महोदय का करतल ध्वीन से स्वागत किया गया एवं धन्यवाद प्रस्ताव संद्य के माध्यम से प्रेषित किया गया ।
माननीय विधायक महोदय को दूरभाष पर अध्यापकों की समस्याओं से अवगत कराया गया इस सम्बन्ध में विधायक महोदय ने बताया कि अध्यापकों की समस्याओं एवं समान कार्य-समान वेतन से सम्बन्धित एक प्र’न उन्होनें विधानसभा के पटल पर ध्यानाकर्षण के माध्यम से रखा है जिसे पर 19 मार्च को चर्चा होनी है ।कार्यक्रम का अन्त जन मन-गण के साथ हुआ।
सनद रहे कि इससे पूर्व परासिया विधायक ताराचंद अचानक आंदोलन में आ गए थे और उनके प्रिय अध्यापकों के समूह ने बताया था कि सीएम ने उन्हें 15 मार्च को मीटिंग के लिए बुलाया है। तमाम तैयारियों का भी जिक्र किया गया था, परंतु 15 मार्च को वो और उनका दल अचानक लापता हो गया, कोई मीटिंग नहीं हुई और उसके बाद के अपडेट भी परासिया से नहीं मिले।
अब अमरवाड़ा के विधायक महोदय का जिक्र आया है। उन्होंने प्रश्न लगाया है। प्रश्न तो पूरी कांग्रेस भी लगा चुकी है। सदन में हंगामा और वाकआउट तक हो चुका है परंतु सीएम की ओर से निर्णय अभी तक नहीं आया है।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने आज फेसबुक पर अपडेट दिया है कि सरकार पॉजिटिव है परंतु इसके रिजल्ट कब तक आएंगे उन्हें भी नहीं पता।
विधायक ताराचंद बावरिया के समर्थन में छिंदवाड़ा से जारी हुआ प्रेसनोट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें