भोपाल। भोपाल-इंदौर के बीच अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा चलाई जा रही वॉल्वो बसों में तीन नई सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। बस में यात्रियों के लिए वाई-फाई सिस्टम, लाइव टीवी और सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, बस में यदि कोई महिला यात्री सफर कर रही है, तो उसकी बगल वाली सीट या तो खाली रहेगी या फिर वहां पर केवल महिला को बैठने की अनुमति दी जाएगी।
यह निर्णय महिलाओं की सुरक्षा और सफर के दौरान होने वाली परेशानी को देखते हुए लिया गया है। वॉल्वो बस की आपरेटर कंपनी चार्टर्ड स्पीड प्राइवेट लिमिटेड के रोशन अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से सभी चारों बसों में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक कैमरा बस के फंरट वाले शीशे और दूसरा बैक वाले शीशे पर लगाया गया है। सफर के दौरान बस कहां रुक रही है, बस में कितने यात्री बैठे हैं, किस यात्री ने कहां पर अपना सामान रखा है, इसकी रिकॉर्डिंग कैमरे में कैद होगी। इसकी मॉनिटरिंग का काम इंदौर में कंट्रोल रूम से किया जाएगा। इसके अलावा बस में लाइव टीवी की सुविधा शुरू की जा रही है।
एक महीने तक रहेगा रिकॉर्डिग डाटा
बसों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कई एडवांस फीचर्स हैं। कैमरे द्वारा की गई रिकॉर्डिंग के डाटा को एक महीने तक रखा जाएगा। एक महीने के बाद यह स्वत: डीलीट हो जाएगा। बस आपरेटर कंट्रोल रूम में अपनी जरूरतों के अनुसार कुछ फुटेज को लाइब्रेरी में स्टोर भी करेगा।