राजगढ़/प्रेम वर्मा/ जिले की ब्यावरा थाना पुलिस ने ब्यावरा कस्बा के आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल एक युवक के पास से 316 ग्राम हेरोइन जप्त की है। पुलिस ने इसका अंतर्राष्ट्रीय मूल्य डेढ़ करोड़ रूपए बताया है।
पुलिस के अनुसार ब्यावरा कस्बा की ओर यात्री बस से आ रहे युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। युवक उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के बंसेरी ग्राम का निवासी है। आरोपी शेखरसिंह परिहार यह हेरोइन इटावा से इंदौर ले जा रहा था।
युवक ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि उसे कुछ युवको ने यह हेरोइन इंदौर ले जाने को दी थी इसके एवज में वह प्रति एक लाख रूपए पर पांच हजार रूपए देने की बात हुई थी। पुलिस ने 316 ग्राम हेरोइन जप्त कर युवक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मामला दर्ज किया है।