संविदा शिक्षक भर्ती: सत्यापन अधिकारियों ने कई यूनिवर्सिटी को नहीं माना वेलेड

भोपाल। संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सत्यापन अधिकारियों की बंदर गुलाटियां लगातार जारी है। अब राजधानी में सत्यापन अधिकारियों ने कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को वेलेड नहीं माना है और सत्यापन रोक दिया, उन्होंने सत्यापन खारिज भी नहीं किया। इस प्रकार उन्होंने मामले को उलझाने का प्रयास किया ताकि दक्षिणा के इंतजाम हो सके।

हम यह आरोप इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि सत्यापन प्रक्रिया से पूर्व शासन ने ऐसी कोई आमसूचना जारी नहीं की थी कि वो किन यूनिवर्सिटी को सही और किनको गलत मानते हैं। सत्यापन का पैमाना क्या होगा इस मामले में भी कोई खुलासा नहीं किया गया था।

संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 व वर्ग 2 की भर्ती की सत्यापन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल, कुछ यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के बीएड प्रमाण पत्र स्पष्ट न हो पाने के कारण स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।

जिससे अभ्यर्थी भटकते रहे, वे इस दौरान कहीं कर्मचारियों, तो कहीं संबंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी को फोन लगाते रहे और इस खामी के बारे में पता करते रहे लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो सका। इस दौरान गुरुवार को वर्ग 1 के 47 एवं वर्ग 2 के 112 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए।

डीईओ कार्यालय समेत सत्यापन प्रक्रिया राजधानी के चार केंद्रों पर आयोजित की गई है, जो 30 मार्च तक चलेगी। अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक शामिल हो सकते हैं। डीईओ सीएम उपाध्याय ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदनों में बीएड सर्टिफिकेट को लेकर असमंजस रहा, जिससे अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!