भोपाल। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष भी अब अपने वाहन में लालबत्ती का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
परिवहन विभाग से मिल रहीं सूचनाओं के अनुसार विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं कि अब मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष भी अपने वाहनों पर लालबत्ती लगा सकेंगे। इस आदेश के साथ ही अब दूसरे आयोगों के अध्यक्षों की लालबत्ती का रास्ता भी साफ हो गया है।