वीडियोकॉन मोबाइल का नया टारगेट मध्यप्रदेश, 1550 नए टावर लगाएगी

भोपाल। निजी क्षेत्र की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी वीडियोकॉन मोबाइल सर्विसेज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए बड़ी योजना बना रही है। इस कड़ी में वह अगले दो माह में 1550 नए टावर लगाएगी। साथ ही नए वित्तीय वर्ष में 4जी एलटीई सर्विसेज शुरू करने जा रही है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरविंद बाली ने बताया कि कंपनी ने जनवरी में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सेवाएं शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम मिला था। इसके बाद से वह बेहतर सेवाएं देने के लिए लगातार निवेश कर रही है। उन्होंने माना कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनका स्पेक्ट्रम लाइसेंस कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया था।

इसके चलते उसके ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। कंपनी कम से कम पैसों में अधिक गुणवत्ता वाली सेवाओं पर फोकस कर रही है। उसका ध्यान नए ग्राहक जोडऩे वाली अग्रणी तीन कंपनियों की सूची में बने रहने पर है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!