भोपाल। अपनी पत्नि से चल रहे विवाद के कारण भेल के सीनियर डीजीएम ने पहले तो वीआरएस लिया और उसके कुछ ही दिनों बाद आत्महत्या कर ली। उनकी सड़ी हुई लाश उनके निवास से चार दिन बाद मिली है।
एसआई सुशी मिश्रा के अनुसार मुकुंद प्रिय अग्रवाल अलकापुरी में अकेले रहते थे। वे भेल में सीनियर डीजीएम थे और उन्होंने 14 मार्च को ही वीआरएस लिया था।
पड़ोसियों ने डीजीएम के घर से तेज बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो पाया कि एमपी अग्रवाल की लाश बेड पर पड़ी हुई है। मौके पर मिले सुसाईट नोट के अनुसार उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। पुलिस के मुताबिक लाश तीन से चार दिन पुरानी है। मृतक अग्रवाल की दो संतान है जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है।