राजधानी में बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन करने नहीं पहुंच रहे टीचर्स

भोपाल। बोर्ड परीक्षाओं के बीच मूल्यांकन कार्य शुरू किए जाने से उत्तर पुस्तिकाएं जांचने की गति धीमी है। टीटी नगर स्थित मूल्यांकन केंद्र मॉडल स्कूल में शिक्षक कम पहुंच रहे हैं। हालांकि पिछले दो दिनों से करीब 200-250 शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पहुंच रहे हैं।

पहले चरण में हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए 300 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। हाईस्कूल व हायर सेकंडरी का रिजल्ट समय पर घोषित किया जा सके, इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस बार 17 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करने के निर्देश दिए थे। लेकिन सुबह की पाली में बोर्ड परीक्षा व दूसरी पाली में कक्षा 9 व 11 वीं की परीक्षा होने के कारण आधे से अधिक शिक्षक मूल्यांकन कार्य नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि दोनों पालियों की परीक्षा कराने के बाद उनके पास समय नहीं बचता, इसलिए वे मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंच पा रहे। डीईओ सीएम उपाध्याय ने बताया कि शिक्षकों को लगातार मूल्यांकन के लिए निर्देशित किया जा रहा है। इससे शिक्षकों की संख्या भी बढ़ी है।

जांची आठ हजार कॉपियां

गुरुवार को हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की लगभग आठ हजार उत्तर पुस्तिकाएं 255 शिक्षकों ने चेक कीं। मॉडल स्कूल के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष एमएल दुबे ने बताया कि हाईस्कूल की संस्कृत व गणित विषय की कॉपियां जांची गर्इं, जबकि हायर सेकंडरी की विशिष्ट हिंदी, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, फिजीक्स, व्यावसायिक अध्ययन व कृषि मूल तत्व की कॉपियां चेक की गई हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!