भोपाल। संयुक्त अध्यापक मोर्चा के तत्वावधान में 24 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार की तबीयत आज बिगड़ गई। उनकी किडनी में दर्द की शिकायत बताई गई है। डॉक्टरों ने उनका चैकअप किया एवं अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जिसे पाटीदार ने ठुकार दिया।
सनद रहे कि 24 फरवरी से लगातार आमरण अनशन पर यादगारे शाहजहानी पार्क में बैठे प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार की आज करीब 100 घंटे पूरे होने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। उनकी किडनियों में दर्द की शिकायत बताई गई है। डॉक्टरों ने उन्हें हॉस्पिटल के लिए रिकमंड किया परंतु पाटीदार इसके लिए तैयार नहीं हुए। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें पानी अधिक पीने की सलाह दी।
इससे पूर्व संयोजक ब्रजेश शर्मा की तबीयत भी बिगड़ चुकी है। उन्हें भी भर्ती कराया गया था परंतु कुछ ही घंटों बाद शर्मा वापस अनशन पर लौट आए। खबर मिल रही है कि शिवपुरी में स्नेह रघुवंशी की तबीयत भी ठीक नहीं है, वो तीन दिनों से आमरण अनशन पर है एवं पिछली रात पुलिस ने जबरन अनशन तुड़वाने का प्रयास किया।
मध्यप्रदेश के शेष सभी जिलों में धरना एवं अनशन लगातार जारी है। प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि छतरपुर, ग्वालियर, टीकमगढ़ एवं पन्ना में भी आंदोलन जोर शोर से शुरू हो गया है और इसी के साथ यह आंदोलन मध्यप्रदेश के पूरे 50 जिलों में एक साथ किया जा रहा है।