मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद राजधानी में हटा दी गईं झुग्गियां

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में कोई झुग्गी नहीं हटाई जाएगी और यदि हटाई जाएगी तो पहले विस्थापन की व्यवस्था होगी। बावजूद इसके आज राजधानी के अरेरा हिल्स इलाके में झुग्गियां हटा दी गईं। एसडीएम का कहना था कि उनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं है।

राजधानी में यह मामला सुबह से ही तूल पकड़ता गया। एसडीएम भोपाल के नेतृत्व में पहुंचे नगरनिगम के मदाखलत दस्ते ने अरेरा हिल्स पर बनीं झुग्गियों को हटाना शुरू किया, तो तत्समय ही न्यूज चैनल सहारा समय ने प्रशासन को याद दिलाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि अब प्रदेश में कोई झुग्गी नहीं हटेगी और यदि हटेगी तो पहले उसे विस्थापित किया जाएगा। इस संदर्भ में एसडीएम भोपाल ने कहा कि ऐसा कोई आदेश उनके पास मौजूद नहीं है अत: कार्रवाई जारी रहेगी।

शाम होते होते यह मामला राजनैतिक तूल पकड़ गया एवं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश की साड़े सात करोड़ जनता के साथ निरंतर घोखाधड़ी कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि आज राजधानी भोपाल में प्रशासन ने जो झुग्गी तोड़ने का अभियान चलाया इसका शर्मनाक पहलू यह है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि किसी भी झुग्गीवासी को हटाया नहीं जाएगा और जो जहां रह रहा है वही झुग्गी उसकी होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे प्रदेश की गरीब जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करना और उन्हें सपने दिखाना बंद करे।

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे राजधानी भोपाल में उनकी घोषणाओं का यह शर्मनाक हाल है तो पूरे प्रदेश में उनकी घोषणाओं की कितने बदतर हालात होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा की किसी भी प्रदेष के मुख्यमंत्री की मंशा, इच्छा, बात और उसकी घोषणा पूरे शासन प्रशासन के लिए दिशा निर्देष और मार्गदर्शन होता है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इतने अक्षम मुख्यमंत्री है कि उनकी घोषणा का कोई मान नहीं है और शासन प्रशासन में उसकी कोई अहमियत नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह आज अरेरा हिल्स की झुग्गियां प्रशासन ने हटाई और एस.डी.एम ने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री का ऐसा कोई आदेश नहीं हैं यह व्यवस्था में व्याप्त अराजकता को बताता है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की हालत यह हो गई है कि मंत्री से लेकर अफसर तक उनकी घोषणाओं के विपरीत काम कर रहे है। मुख्यमंत्री अपनी घोषणाओं से प्रदेश की भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!