बिना इजाजत खेत में घुसे बैलों को लाठियों से पीटा, ट्रेक्टर से घसीटा, फांसी पर लटका दिया

शिवपुरी। आज तक आपने क्रूर हत्यारों को फांसी की सजा मिलते सुना होगा, लेकिन शिवपुरी के मायापुर थानाक्षेत्र में एक किसान ने बिना इजाजत खेत में घुसे दो बैलों को मिडिल स्कूल के एक पेड़ पर फांसी बनाकर लटका दिया। दोनों बैल तड़प तड़प कर मर गए।

मामला मायापुर थानाक्षेत्र का है। यहां के दबंग किसान दर्शन सिंह के खेत में गांव के दो बैल घुस गए। स्वभाविक रूप से बैलों ने दर्शन की फसल को नुक्सान पहुंचाया। बस फिर क्या था, दर्शन सिंह को यह कतई गंवारा नहीं हुआ। उसने बैलों को सजा देने की ठानी। ऐसी सजा कि पूरा गांव वर्षों तक याद रखे।

उसने अपने साथी मिट्टू और काला के साथ मिलकर दोनों बैलों को पहले तो बंधक बनाया, फिर लाठियों से जमकर पीटा। ट्रेक्टर में बांधकर घसीटते हुए गांव में ही बने मिडिल स्कूल तक ले गया और स्कूल केंपस में लगे एक पेड़ पर फंदा बनाकर बुरी तरह बेहार हो गए बैलों को फांसी पर लटका दिया। दोनों बैलों की दर्दनाक मौत हो गई।

बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ 429, 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 11 (1)क पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है, समाचार लिखे जाने तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!